Xiaomi (शाओमी) ने एक बयान में कहा था कि अमेजन इंडिया पर उसे इस फोन के लिए 15 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन मिले थे। Xiaomi Mi 10i को भारत में 20,999 रुपये की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया था। इसके टॉप एंड मॉडल की कीमत 23,999 रुपये है।
Xiaomi (शाओमी) इंडिया के हेड और मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने इसको लेकर ट्टिट भी किया जिसमें कहा गया, Mi 10i को पहली सेल में मिले Mi fans और कंज्यूमर के रिस्पॉन्स से हम काफी खुश हैं। पहली सेल में 200 करोड़ रुपये की वैल्यू वाले Mi 10i की बिक्री एक शानदार रिकॉर्ड है। हम Mi Fans को को लगातार लेटेस्ट और बेस्ट टेक्नोलॉजी मुहैया करवाते रहेंगे।
???? ???? ????
????
????
???? ???? ???? ???? ???? ???? ???? ???? ????
???? ???? ???? ???? ????
???? ???? ???? ???? ????
???? ???? ???? ???? ???? ???? ???? ???? ????#108MP camera #Mi10i: ₹ #200Crore sales! ????I ❤️ #Mi #Xiaomi #India ????????
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) January 12, 2021
Mi 10i Features specifications
Mi 10i में 6.67-inch full-HD+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल्स है। फोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले है। फोन में 8nm बेस्ड क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 750G SoC के साथ Adreno 619 GPU है। फोन में 8जीबी तक रैम और 128जीबी तक का स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है। फोन के बैक में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेटअप है। इसमें Samsung HM2 सेंसर है जो 1/1.52 सेंसर साइज, 9 इन 1 पिक्सल बिनिंग, 2.1um सुपर पिक्सल और f/1.75 अपर्चर के साथ आता है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस भी है।
फोन के रियर कैमरा में आको सिक्स लॉन्ग एक्सपोजर मोड्स, एचडीआर, गूगल लेंस, नाइट मोड 2.0, प्रो मोड, पनोरमा, रॉ मोड और 4k वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर मिल रहे हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो एफ/2.45 अपर्चर और 1.0 माइक्रोन पिक्सल साइज़ के साथ आता है। फ्रंट कैमरा में नाइट मोड 1.0, एआई ब्यूटीफाई, एआई पोर्टेट मोड, फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर मिलते हैं।