टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 12 Jan 2021 10:42 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
iQoo 7 की कीमत
iQoo 7 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,798 चीनी युआन यानी करीब 43,100 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,198 चीनी युआन यानी करीब 47,600 रुपये है। फोन की बिक्री चीन में 15 जनवरी से ब्लैक, लैटेंट ब्लू और लिजेंडरी कलर एडिशन में होगी।
ये भी पढ़ें: CES 2021: Amazfit GTR 2e और GTS 2e स्मार्टवॉच जल्द भारत में होंगी लॉन्च
iQoo 7 की स्पेसिफिकेशन
iQoo 7 में एंड्रॉयड 11 आधारित OriginOS दिया गया है। इसके अलावा फोन में 6.62 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।
iQoo 7 का कैमरा
कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.79 है। वहीं दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर है। सेल्फी के लिए iQoo ने iQoo 7 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
iQoo 7 की बैटरी
iQoo 7 में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। iQoo 7 में 2000mAh की दो बैटरी है जिन्हें मिलाकर कुल क्षमता 4000mAh बताई गई है। फोन का वजन 209.5 ग्राम है।