टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 12 Jan 2021 10:56 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
रेडमी के जेनरल मैनेजर के मुताबिक Redmi K40 की कीमत 2,999 चीनी युआन यानी करीब 34,000 रुपये के आसपास होगी। यह कीमत बेस वेरियंट की होगी, वहीं एक वेरियंट प्रीमियम भी होगा जिसमें अधिक रैम के साथ अधिक स्टोरेज मिलेगी।
अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक Redmi K40 को एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा, हालांकि इसकी डिस्प्ले एमआई 11 जैसी 3D कर्व्ड नहीं होगी। Redmi K40 के साथ लंबी बैटरी का दावा किया गया है, हालांकि बैटरी की क्षमता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ें: iQoo 7 स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च, मिला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
इससे पहले Redmi K40 को लेकर कुछ जानकारियां लीक हुई हैं जिनके मुताबिक Redmi K40 से पॉप अप सेल्फी कैमरा नहीं मिलेगा। बता दें कि Redmi K30 सीरीज में पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया था। Redmi K40 सीरीज के फोन में पंचहोल डिस्प्ले मिल सकती है। इसके अलावा इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक मिलेगा।
गौरतलब है कि पिछले साल अक्तूबर में शाओमी ने के सीरीज के नए स्मार्टफोन Redmi K30S को चीन में लॉन्च किया है। Redmi K30, Redmi K30 Pro और Redmi K30 Ultra के बाद इस सीरीज का यह चौथा फोन है जो कि Mi 10T का रिब्रांडेड वर्जन है। Redmi K30S में 144Hz की डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर है। Redmi K30S में ट्रिपल कैमरा सेटअप है।
Redmi K30S की स्पेसिफिकेशन
फोन में एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12 है। इसके अलावा इसमें 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी है। फोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। Redmi K30S में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का सोनी IMX682 सेंसर है, वहीं दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का लेंस मिलेगा।