टेक डेस्क, अमर उजाला, लास वेगास
Updated Tue, 12 Jan 2021 12:55 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
रोलेबल फोन के अलावा एलजी ने OLED टीवी की नई रेंज भी CES 2021 में पेश की है। LG OLED टीवी सीरीज के तहत पांच टीवी सीईएस 2021 में पेश किए गए हैं जिनमें A1, B1, C1, G1 और Z1 शामिल हैं। सभी की स्क्रीन साइज और फीचर्स अलग-अलग हैं।
ये भी पढ़ें: CES 2021: LG ने लॉन्च की अनोखी मुड़ने वाली डिस्प्ले, स्क्रीन से ही आएगी आवाज
इनमें से C1 मिडरेंज का है जिसके तहत 48 और 83 इंच स्क्रीन वाले टीवी मिलेंगे। LG OLED टीवी के अलावा कंपनी ने QNED TV को भी पेश किया है। साथ ही 4K OLED मॉनिटर की भी एक झलक देखने को मिली है जिसकी डिस्प्ले साइज 31.5 इंच है।
एलजी ने अपनी ओएलईडी डिस्प्ले के लिए खासतौर पर ‘OLED evo’ टेक्नोलॉजी पेश की है जिसकी मदद से बेहतर कलर्स, ब्राइटनेस और पिक्चर क्वॉलिटी मिलेगी। यह नई टेक्नोलॉजी LG G1 रेंज की 55 इंच से लेकर 75 इंच तक की साइज के टीवी के साथ मिलेगी।
LG के नए टीवी में webOS 6.0 स्मार्ट टीवी प्लेटफॉर्म मिलेगा। इस सीरीज के टीवी में Alpha 9 Gen 4 पिक्चर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस प्रोसेसर के साथ वर्चुअल 5.1.2 सराउंड साउंड का भी सपोर्ट है। टीवी के साथ HDR और डॉल्बी विजन के साथ डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट मिलेगा।