सीरम इंस्टीट्यूट से कोविशील्ड वैक्सीन के बॉक्स को आज सुबह पुणे एयरपोर्ट ले जाने के लिए तीन कंटेनर ट्रकों को बुलाया गया। इन ट्रकों में वैक्सीन को तीन डिग्री तापमान में रखकर पुणे एयरपोर्ट पहुंचाया गया, जहां से कुल 8 उड़ानें कोविशिल्ड वैक्सीन को 13 विभिन्न स्थानों पर ले जाएंगी।
The first consignment of the vaccine has been dispatched from the facility of Serum Institute of India here. We have made elaborate security arrangements: Namrata Patil, DCP (Zone 5), Pune https://t.co/yuh7UPAGtd pic.twitter.com/fhPzln7jd7
— ANI (@ANI) January 11, 2021
कोविशील्ड वैक्सीन को भारत सरकार से मंजूरी मिलते ही इसको लोगों तक पहुंचाने का काम तेज हो गया है. वैक्सीन के तीन ट्रक फिलहाल सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से पुणे अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट तक पहुंच चुके हैं. तीन ट्रकों में आए ये वैक्सीन 8 जहाजों के साथ देश के 13 अलग-अलग हिस्सों में पहुंचा दिए जाएंगे. एस बी लॉजिस्टिक के एमडी संदीप भोसले के अनुसार, पहली फ्लाइट देश की राजधानी दिल्ली के लिए रवाना होगी.
एस बी लॉजिस्टिक वही कंपनी है जो वैक्सीन को हवाई मार्गों से देश के कोने-कोने तक पहुंचाएगी. वैक्सीन को महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में kool ex नामक कंपनी अपने रेफ्रिजरेटर वाले ट्रकों के साथ पहुंचाएगी. kool ex दवाओं और वैक्सीन को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने का काम 10 सालों से ज्यादा टाइम से कर रही है.