टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Fri, 18 Dec 2020 07:57 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
घरेलू कंपनी Mivi ने अपना पहला 100 फीसदी मेड इन इंडिया ब्लूटूथ स्पीकर Mivi ROAM 2 बाजार में उतारा है। कंपनी का दावा है कि इस स्पीकर का आइडिया से लेकर डिजाइनिंग और बाजार में लॉन्च करने तक की पूरी प्रक्रिया भारत में ही हुई है। बता दें कि इससे पहले कंपनी के प्रोडक्ट प्रोडक्शन से बाहर के देशों में होता था। मिवी का मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट हैदराबाद में है।
Roam 2 एक 5 वॉट की क्षमता का वायरलेस स्पीकर है जिसकी बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी ने 24 घंटे के प्लेबैक का दावा किया है। इसकी बॉडी प्लास्टिक और एयरक्राफ्ट एल्यूमीनियम ग्रेड की है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्पीकर में ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है।
Mivi ROAM 2 में एचडी स्टेरियो ऑडियो और पावरफुल बास का दावा है। Roam 2 स्पीकर चार मेटालिक कलर वेरियंट में मिलेगा। यह स्पीकर पूरी तरह से डस्ट और वाटरप्रूफ है। इस स्पीकर की कीमत 1,199 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और अमेजन से शुरू हो गई है।
गौरतलब है कि इससे पहले इसी साल अगस्त में कंपनी ने ब्लूटूथ स्पीकर MIVI Octave 2 पेश किया है। MIVI Octave 2 स्पीकर की कीमत 2,999 रुपये है। स्पीकर के फीचर्स की बात करें तो इसमें 360 डिग्री स्टेरियो साउंड दिया गया है जिसके साथ सॉलिड बास भी है। इसकी बैटरी को लेकर कंपनी ने आठ घंटे के बैकअप का दावा किया है। खास बात यह है कि यह स्पीकर IPX7 रेटेड है यानी पानी या धूल से इसे नुकसान का खतरा बहुत ही कम है। शानदार कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट है।
मिवी के इस स्पीकर के साथ आपको दूसरे मिवी ऑक्टेव 2 स्पीकर को कनेक्ट भी कर सकते हैं। कंपनी ने इसके साउंड को लेकर क्रिस्टल क्लिर ऑडियो का दावा किया है। इसमें मेमोरी कार्ड और ऑक्स केबल के साथ इनबिल्ट माइक का भी सपोर्ट है। स्पीकर में 2200एमएएच की बैटरी है। इस स्पीकर की कीमत 2,999 रुपये है। इस स्पीकर के साथ भी एक साल की वारंटी मिल रही है। स्पीकर के साथ बॉक्स में आपको एक ऑक्स केबल भी मिलेगा।
घरेलू कंपनी Mivi ने अपना पहला 100 फीसदी मेड इन इंडिया ब्लूटूथ स्पीकर Mivi ROAM 2 बाजार में उतारा है। कंपनी का दावा है कि इस स्पीकर का आइडिया से लेकर डिजाइनिंग और बाजार में लॉन्च करने तक की पूरी प्रक्रिया भारत में ही हुई है। बता दें कि इससे पहले कंपनी के प्रोडक्ट प्रोडक्शन से बाहर के देशों में होता था। मिवी का मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट हैदराबाद में है।
Roam 2 एक 5 वॉट की क्षमता का वायरलेस स्पीकर है जिसकी बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी ने 24 घंटे के प्लेबैक का दावा किया है। इसकी बॉडी प्लास्टिक और एयरक्राफ्ट एल्यूमीनियम ग्रेड की है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्पीकर में ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है।
Mivi ROAM 2 में एचडी स्टेरियो ऑडियो और पावरफुल बास का दावा है। Roam 2 स्पीकर चार मेटालिक कलर वेरियंट में मिलेगा। यह स्पीकर पूरी तरह से डस्ट और वाटरप्रूफ है। इस स्पीकर की कीमत 1,199 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और अमेजन से शुरू हो गई है।
गौरतलब है कि इससे पहले इसी साल अगस्त में कंपनी ने ब्लूटूथ स्पीकर MIVI Octave 2 पेश किया है। MIVI Octave 2 स्पीकर की कीमत 2,999 रुपये है। स्पीकर के फीचर्स की बात करें तो इसमें 360 डिग्री स्टेरियो साउंड दिया गया है जिसके साथ सॉलिड बास भी है। इसकी बैटरी को लेकर कंपनी ने आठ घंटे के बैकअप का दावा किया है। खास बात यह है कि यह स्पीकर IPX7 रेटेड है यानी पानी या धूल से इसे नुकसान का खतरा बहुत ही कम है। शानदार कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट है।
मिवी के इस स्पीकर के साथ आपको दूसरे मिवी ऑक्टेव 2 स्पीकर को कनेक्ट भी कर सकते हैं। कंपनी ने इसके साउंड को लेकर क्रिस्टल क्लिर ऑडियो का दावा किया है। इसमें मेमोरी कार्ड और ऑक्स केबल के साथ इनबिल्ट माइक का भी सपोर्ट है। स्पीकर में 2200एमएएच की बैटरी है। इस स्पीकर की कीमत 2,999 रुपये है। इस स्पीकर के साथ भी एक साल की वारंटी मिल रही है। स्पीकर के साथ बॉक्स में आपको एक ऑक्स केबल भी मिलेगा।
Source link
Like this:
Like Loading...