Samsung Galaxy A50 One UI 2.5 update
SamMobile की रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy A50 स्मार्टफोन के लिए One UI 2.5 अपडेट भारत और श्रीलंका में रोलआउट किया गया है, जिसका फर्मवेयर वर्ज़न A505FDDU5BTL1 है। इस अपडेट का साइज़ 1,202.57MB है, जो कि दिसंबर 2020 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच से लैस है। समान्य परफोर्मेंस इम्प्रूवमेंट्स और जनरल बग फिक्स के अलावा, यह अपडेट वाई-फाई नेटवर्क क्वालिटी इंडिकेटर, वाई-फाई पासवर्ड रिक्वेस्ट करने की श्रमता और Always-On Display (AoD) स्क्रीन में Bitmoji स्टीकर सपोर्ट लेकर आया है। इसके अलावा Samsung ने इस अपडेट के माध्यम से स्प्लिट कीबोर्ड लेआउट, सैमसंग कीबोर्ड में यूट्यूब सर्च, प्रो वीडियो कैमरा मोड, एसओएस कॉलिंग, और लोकेशन शेयरिंग जैसे फीचर्स भी पेश किए हैं।
Samsung Galaxy A90 5G One UI 2.5 update
TizenHelp की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण कोरिया में सैमसंग गैलेक्सी ए90 5जी अपडेट का फर्मवेयर वर्ज़न A908NKSU3CTL3 है। गैलेक्सी ए50 में प्राप्त सभी अपडेट्स के अलावा गैलेक्सी ए90 5जी फोन में Samsung DeX फंक्शन भी प्राप्त हुआ है।
यदि आप गैलेक्सी ए50 या फिर गैलेक्सी ए90 5जी के मालिक हैं, और अब-तक इस अपडेट की नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुई है तो आप सेटिंग्स में सॉफ्टवेयर अपडेट में जाकर इस अपडेट को डाउनलोड व इंस्टॉल कर सकते हैं।