
भारतीय किसान यूनियन ने किया एलान
Kisan Andolan: भाकियू नेता (BKU) रवि आजाद ने कहा कि 19 जनवरी को भिवानी शहर में ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) निकाली जाएगी. 26 जनवरी को किसानों का दिल्ली कूच होगा.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 13, 2021, 1:56 PM IST
भाकियू नेता रवि आजाद ने कहा कि 19 जनवरी को भिवानी शहर में ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी. राकेश टिकैत के नेतृत्व में ट्रैक्टर रैली की पहले रिहर्सल की जाएगी. 26 जनवरी को दिल्ली कूच और नेताओं को झंडा फहराने रोका जाएगा. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की कमेटी से किसानों को कोई लेना-देना नहीं है.
आंदोलन को आज 50 दिन पूरे हो गए
बता दें कि 3 कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे आंदोलन को आज 50 दिन पूरे हो गए हैं. शुरू से सरकार की ओर से मान-मनौव्वल और फिर सुप्रीम कोर्ट की ओर से भी मध्यस्थता के लिए कमेटी गठित कर दिए जाने से भी मामला सुलझा नहीं है. किसान कानूनों को रद्द किए जाने के अलावा कोई भी बात मानने को राजी नहीं हैं.सुप्रीम कोर्ट की कमेटी पर भी नाराजगी
यहां तक कि आंदोलन कर रहे किसानों ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित 4 सदस्यीय कमेटी पर भी नाराजगी जाहिर की है. आंदोलनरत किसानों का स्पष्ट कहना है कि संयुक्त किसान मोर्चा अपने पूर्व के फैसले के लिहाज से किसी भी कमेटी के प्रस्ताव को खारिज कर चुका है. यानि उन्हें अदालत का निर्देश कतई स्वीकार नहीं है.