
गिरते तापमान के बाद ठंड से बचने के लिए आग का सहारा लेते लोग.
Haryana Weather Update: मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 13 से 16 जनवरी तक कहीं-कहीं गहरी धुंध छा सकती है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 13, 2021, 7:03 AM IST
वहीं, दिन का पारा सामान्य से 6 डिग्री नीचे पहुंच गया. पंचकूला में यह 11.3, करनाल में 12.4 व अम्बाला में 12.6 डिग्री दर्ज किया गया. हरियाणा के कई जिलों में सुबह कोहरे के कारण कुछ स्थानों पर दृश्यता शून्य हो गई. मौसम विभाग ने देश के उत्तरी मैदानी क्षेत्रों में अगले 4 दिन तक शीतलहर चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना
शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते उत्तर-पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों में अगले चार-पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है. वहीं, तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
जनवरी माह में रिकार्ड तोड़ सकती है ठंड
मौसम विभाग क मुताबिक जनवरी में इस समय ठंड का आखिरी स्पेल है. दिन व रात की ठंड दोनों ही रिकार्ड तोड़ सकती है. अनुमान है कि न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है, इससे नीचे तापमान जाने के बाद पाला जमने की संभावना बढ़ जाती है. दिन के तापमान में भी रिकार्ड गिरावट देखने को मिल रही है.