
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कृषि कानूनों पर अब गेंद सुप्रीम कोर्ट के पाले में है (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कहा कि अब मामला सुप्रीम कोर्ट में है, इसलिए किसानों को अपना धरना (Farmers Protest) खत्म कर लेना चाहिए. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के आह्वान पर उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व है और ऐसे समय पर उन्हें नहीं लगता कि किसान रैली करेंगे
- News18Hindi
- Last Updated:
January 12, 2021, 8:27 PM IST
सीएम खट्टर ने कहा कि अब मामला सुप्रीम कोर्ट में है, इसलिए किसानों को अपना धरना खत्म कर लेना चाहिए. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के आह्वान पर उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व है और ऐसे समय पर उन्हें नहीं लगता कि किसान रैली करेंगे.
मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं। अब क्योंकि गेंद सुप्रीम कोर्ट के पाले में गई है इसलिए कोर्ट का जो भी निर्णय होगा वो सबको स्वीकार्य होगा: कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर #FarmersProtests pic.twitter.com/LuxQ6nbCBF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 12, 2021
हरियाणा के खेल विकास एवं कल्याण समिति द्वारा खेल पुरस्कार विजेताओं का मानदेय बढ़ाने के लिए पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और खेल मंत्री संदीप सिंह का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन युवाओं का दिन है. खिलाड़ी युवाओं को प्रेरणा देते हैं, इसीलिए खिलाड़ियों को चुना गया है. उन्होंने कहा कि युवा का अर्थ युगवाहक है, युवा देश की ऊर्जा हैं. फौज में हरियाणा का 11 प्रतिशत योगदान है. हमें हरियाणा की युवा शक्ति पर गर्व है.