रेवाड़ी (धारूहेड़ा)5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

धारूहेड़ा के सेक्टर-6 के पास स्थित सोसाइटी में मिली डेडबॉडी।
- डेडबॉडी के पास ऐसा कोई सुबूत नहीं मिला, जिससे पहचान की जा सके
- रेवाड़ी के धारूहेड़ा में सेक्टर-6 के पास स्थित सोसाइटी में मिली डेडबॉडी
रेवाड़ी के धारूहेड़ा में सेक्टर-6 के सामने स्थित एक सोसाइटी के निकट एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक का चेहरा जला हुआ है। इससे यही माना जा रहा है कि हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए मृतक का चेहरा जलाया गया है। डेडबॉडी के पास ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिल पाया है जिससे उसकी शिनाख्त हो सके।
सेक्टर-6 थाना धारूहेड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां की सोसायटी एम 2 के निकट एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि मृतक का शव जलाने का प्रयास हुआ है। चेहरा जलने से काला पड़ गया था। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। शिनाख्त के लिए सुबूत जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
हाल ही में धारूहेड़ा के निकट मसानी बैराज में भी एक व्यक्ति का अधजला शव मिला था, जिसके बारे में आज तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
0