वोक्सवैगन फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक ऑफर दे रही है। जिसके तहत कंपनी अपनी प्रसिद्ध कारों पोलो और वेंटो की खरीद पर भारी छूट दे रही है। इसके तहत सितंबर महीने में खरीददार 1.6 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
वोक्सवैगन पोलो
हैचबैक कार को उसके दमदार पावर और आकर्षक फीचर्स के लिए ग्राहक ज्यादा पसंद करते हैं। कुल चार वेरिएंट्स में अवेलेबल इस कार को 5.82 लाख रुपए से लेकर 9.59 लाख रुपए तक की एक्स शोरूम कीमत में बेचा गया है। ट्रेडलाइन, कम्फर्टलाइन, GT और हाईलाइन प्लस कार के साथ ये चार वैरिएंट हैं। वोक्सवैगन पोलो में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। पहला है 1.0 लीटर एमलाई पेट्रोल इंजन और दूसरा है 1.0 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन। जोईक एमपीआई पेट्रोल इंजन के मुकाबले थोड़ा ज्यादा पावरफुल है।
क्या है?
कार के एंट्री लेवल वेरिएंट ट्रेडलाइन पर ₹ 29000 तक की छूट है। जिनकी कीमत 5.59 लाख रुपये है। मिड लेवल वेरिएंट पोलो कंफर्टलाइन की कीमत 6.59 लाख रुपये है। इसमें ₹ 23000 की कमी हुई है। टॉप वेरिएंट पोलो हाईलाइन की कीमत 7.89 लाख रुपये है। जो कि मानक मॉडल के मुकाबले 00 20000 तक कम है।
वोक्सवैगन वेंटो
कंपनी की कार में 1.0-लीटर की क्षमता का टीएसआई इंजन है। जो 110 पीएस की पावर और 175 मिलियन का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड यूजर ट्रांसमिशन और 6-स्पीड अटैमिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी है। कार की एक्स शोरूम कीमत 8.86 लाख रुपए से शुरू होकर 13.29 लाख रुपए तक जाती है।
क्या है?
कार के मिड स्पेक्स कंफर्टलाइन पर 1.6 लाख रुपए की छूट है। अमूमन कार की कीमत 9.99 लाख रुपये हैं। लेकिन छूट के बाद इसकी कीमत 8.39 लाख रुपए हुई। शीर्ष वैरियंट वेंटो हाईलाइन पर 1.09 लाख रुपये की छूट है। आमतौर पर कार की एक्स शोरूम कीमत 12.08 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें: Mahindra Alturas G4 पर मिल रहा है 2.50 लाख रुपये का हैवी आरक्षण, जानें ऑफर