लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Thu, 14 Jan 2021 02:38 PM IST
ऐसी कौनसी समस्या है, जिसका जवाब योग के पास न हो। योग से सिर्फ़ शरीर ही नहीं बल्कि चेहरे की तमाम परेशानियों को भी दूर किया जा सकता है। चेहरे को लेकर अधिकांश लोग बहुत अधिक चिंतित रहते हैं। महिलाओं को तो हमेशा अपना चेहरा स्वस्थ ही चाहिए रहता है। ऐसे में वे कई सारी ब्यूटी टिप्स तो अपनाती ही हैं, साथ ही दवाएं भा खाती हैं, जो कि कई बार उन्हें सूट भी नहीं करती है। कुछ योग ऐसे हैं जो आमतौर पर किए जाने वाले योग से बहुत अलग हैं। जो कि चेहरे के निखार के लिए ही बनाए गए हैं। अगली स्लाइड्स से जानिए ये कौनसे योग हैं और किस प्रकार इन्हें किया जाता है।