लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Thu, 14 Jan 2021 08:09 PM IST
सर्दियों का मौसम आते ही हमारी कई आदतों में बदलाव आने लगता है। जहां पहले गर्मियों में हम सुबह जल्दी उठते थे, तो वहीं सर्दी में आलस हमें काफी परेशान करके रखता है जिसके कारण हम देर तक सोते हैं। यही नहीं, इसके अलावा भी सर्दी के मौसम में हम कई आदतों को न चाहते हुए भी गले लगा लेते हैं, जिससे धीरे-धीरे ही सही लेकिन हमारा शरीर गंभीर रोगों की चपेट में आने लगता है। इसलिए जरूरी है कि सर्दियों में ऐसी आदतों को अपनाना चाहिए, जो आपको तंदुरुस्त रखें। तो चलिए आपको ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बताते हैं, जो आपको इस मौसम में फायदा दे सकती हैं।