लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Wed, 13 Jan 2021 04:59 PM IST
कोरोना वायरस को मात देने के लिए कोरोना वैक्सीन पूरी तरह तैयार है, और 16 जनवरी से लोगों को टीका लगाने का अभियान भी चालू हो जाएगा। ऐसे में देश में जगह-जगह वैक्सीन को पहुंचाया जा रहा है, लेकिन कुछ शरारती तत्व हैं जो सोशल मीडिया के जरिए कोरोना वैक्सीन को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ा रहे हैं, और लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर कई तरह के भ्रम और डर पैदा कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि कोरोना का टीका लेने से हमारा डीएनए बदल जाएगा, तो कोई कह रहा है कि इस वैक्सीन से शरीर में चिप डाली जाएगी। तो चलिए जानते हैं कि आखिर इन दावों में कितना सच है और कितना झूठ।