लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Wed, 13 Jan 2021 07:14 PM IST
कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई के लिए शुरुआत से हम लोग शारीरिक दूरी और मास्क का इस्तेमाल करते हुए आ रहे हैं, जिसके चलते काफी संख्या में लोग इस वायरस से बचे हुए हैं। वही, जो लोग अस्पतालों में भर्ती हुए उनका इलाज किया गया ताकि वो इस वायरस को मात दे सके। इन सबके बीच लोगों को इस वायरस से गंभीर रूप से बीमार होने से बचाने के लिए ब्रिटेन के अस्पतालों में व्यापक स्तर पर इनहेलर आधारित एक परीक्षण शुरू किया गया है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।