लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Wed, 13 Jan 2021 02:41 PM IST
कोरोना वायरस महामारी पिछले साल से हमारे बीच है और इस महामारी ने जहां काफी संख्या में लोगों की जान ले ली, तो वहीं काफी संख्या में लोग इस बीमारी का शिकार भी हुए। ऐसे में इस बीमारी को रोकने के लिए भारत भी अपने टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से करने जा रहा है। ऐसे में एक सर्वे सामने आया है, जिसके मुताबिक जहां एक तरफ काफी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए उत्सुक हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग मुफ्त टीका भी चाहते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर ये सर्वे क्या कहता है, और कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में क्या सवाल हैं।