लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Tue, 12 Jan 2021 11:12 AM IST
अलग-अलग देशों में अब तक कोरोना की कई वैक्सीन आ चुकी हैं, लेकिन वो आखिर कब तक कोरोना वायरस से सुरक्षा देंगी, यह हमेशा से सवाल उठता रहा है। कोई कहता है कि वैक्सीन से बनी इम्यूनिटी छह महीने रहेगी, तो कोई कहता है कि आठ महीने। अब अमेरिका की बायोटेक कंपनी मॉडर्ना ने दावा किया है कि उसकी बनाई वैक्सीन से कम से कम एक साल तक कोरोना के खिलाफ इम्यूनिटी बनी रहेगी, यानी वह कोरोना से एक साल तक सुरक्षा देगी। हालांकि इससे पहले कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टीफन बैंसेल ने कहा था कि उनकी वैक्सीन कुछ सालों तक लोगों को कोरोना वायरस से सुरक्षा प्रदान करेगी।