लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Sat, 09 Jan 2021 11:52 AM IST
कोरोना वायरस का आतंक लगातार जारी है। जहां इस साल सबको उम्मीद थी कि कोरोना वायरस का अंत हो सकता है, तो वहीं ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन (प्रकार) ने हर किसी को हैरान कर दिया है। ब्रिटेन में आलम ये है कि यहां ये वायरस लगातार बढ़ता जा रहा है और लोगों को अपना शिकार बना रहा है। लेकिन इन सबके बीच विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना के इस नए स्ट्रेन के ज्यादा घातक होने के सबूत नहीं मिले हैं। भारत में भी इस नए स्ट्रेन से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।