लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Fri, 08 Jan 2021 09:02 PM IST
कई सारी महिलाओं को स्लेट पेंसिल खाने की आदत होती है। विशेषकर गर्भवती महिलाओं में तो ये आदत बहुत ज्यादा ही पाई जाती है। महिलाओं के अलावा बच्चे भी स्लेट पेंसिल खाते हैं। बच्चे जब स्लेट पर लिखना सीखते हैं, तो वे छिप-छिपकर स्लेट पेंसिल भी खा लेते हैं। चिकित्सकों का यह भी कहना है कि जिन लोगों में खून की कमी होती है, उन्हें स्लेट पेंसिल खाने की बार- बार होती है। भले ही स्लेट पेंसिल का स्वाद अच्छा लगता हो लेकिन यह शरीर को बहुत नुकसान पहुंचाती है और ये नुकसान लंबे समय तक रहते हैं। मतलब कि यदि आपने बचपन में स्लेट पेंसिल खाना शुरू किया होता है तो युवावस्था में भी हो सकता है इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। अगली स्लाइड्स से जानिए स्लेट पेंसिल खाने से कौन- कौन से नुकसान होते हैं।