लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Fri, 08 Jan 2021 02:17 PM IST
आज के दौर में लगभग हर कोई किसी न किसी बीमारी का शिकार है। इसके पीछे हमारा खानपान, हमारा रहन-सहन और हमारे आसपास के वातावरण का काफी बड़ा हाथ होता है। इसलिए हमें अपने खानपान से लेकर इन सभी चीजों का बारीकी से ध्यान देना चाहिए। अब जैसे डायबिटीज यानी मधुमेह की बीमारी को ही देख लीजिए। इस समस्या से लगभग हर वर्ग के लोग ग्रसित हैं, और अब तक इसका कोई इलाज भी नहीं है। बस दवाइयों के सहारे ही आप इस बीमारी से लड़ सकते हैं। लेकिन हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिनके सेवन से आप अपने शुगर लेवल को काफी हद तक कंट्रोल कर सकते हैं।