लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Tue, 22 Dec 2020 01:59 AM IST
क्रिसमस का त्योहार न सिर्फ हमारे जीवन में उत्साह लेकर आता है बल्कि यदि हम गौर फरमाएं तो यह हमें बहुत कुछ सिखाता है। क्रिसमस से जुड़ी कई सामान्य परंपराएं हैं जैसे तोहफे देना, प्रार्थना करना आदि। यह सब कहने को तो बहत आम हैं लेकिन सच्चाई तो यह है कि इन परंपराओं के अर्थ बहुत गुढ़ हैं। यह हमें दया, सकारात्मकता जैसे भावों की महत्ता के बारे में बताती हैं। इसलिए ध्यान रखें कि इस बार जब क्रिसमस मनाएं तो यूं ही रिवाजों को निभाकर मुक्त न हो जाएं बल्कि उनसे जुड़े इन पवित्र भावों को भी आत्मसात करें। अगली स्लाइड्स से जानिए क्रिसमिस से जुड़े रिवाजों से मिलने वाली शिक्षा के बारे में।