लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Mon, 21 Dec 2020 10:32 PM IST
जिस तरह कोविड-19 चीन से होकर पूरी दुनिया में फैल गया, ठीक वैसे ही उसका नया स्ट्रेन (प्रकार) भी ब्रिटेन से होकर कई देशों में फैल गया है, जिसमें डेनमार्क से लेकर नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इटली तक शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन देशों में भी नए कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पहले ही ये कहा था कि वायरस का ये नया प्रकार पहले की अपेक्षा 70 फीसदी अधिक संक्रामक हो सकता है। अब तो इसकी संक्रामकता दिखने भी लगी है। आइए जानते हैं कोरोना के इस नए प्रकार और वायरस के म्यूटेशन से जुड़ी कुछ जरूरी बातें…