लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Sat, 19 Dec 2020 07:01 PM IST
डायबिटीज को लेकर पहले यह धारणा हुआ करती थी कि यह एक ऐसी बीमारी है जिसके बारे में कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता है और न ही इसे पहले से नियंत्रित किया जा सकता है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। अचानक से किसी भी व्यक्ति को डायबिटीज नहीं होता है। कोई भी व्यक्ति पहले प्री- डायबिटीज की अवस्था से गुजरता है तब ही उसे डायबिटीज होता है। इंडियन जर्नल ऑफ मेडिसिन के एक शोध में यह बात छपी थी कि भारत में 2018 में भारत के 14 प्रतिशत लोग प्री डायबिटीज अवस्था के शिकार थे, अब तो यह संख्या और भी बढ़ चुकी होगी। अगली स्लाइड्स से जानिए प्री डायबिटीज से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बातें।