लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Mon, 21 Dec 2020 07:52 PM IST
ब्रिटेन में पाया गया कोरोना वायरस का नया रूप तेजी से फैल रहा है, जिसने दुनिया को एक बार फिर से चिंता में डाल दिया है। इसकी वजह से ब्रिटेन ने तो पहले ही अपने यहां सख्त प्रतिबंध लगा दिए हैं। वहीं कई अन्य देशों ने भी ब्रिटेन जाने वालीं सारी फ्लाइट्स पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। इस सबसे बीच सबसे बड़ा सवाल ये बना हुआ है कि क्या वायरस का यह नया प्रकार पहले मिले प्रकारों से ज्यादा घातक है? इसपर भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर विवेक मूर्ति का कहना है कि फिलहाल ऐसा कोई साक्ष्य मौजूद नहीं है, जिससे यह साबित हो सके कि ब्रिटेन में कोरोना का जो नया रूप पाया गया है, वो अधिक घातक है।