लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Sun, 20 Dec 2020 11:45 AM IST
एक कमरा जहां दोस्त हों, परिवार के लोग हों, वो करीबी लोग हों जिन्होंने एक दूसरे को लंबे समय से नहीं देखा। वो कई हफ्तों के बाद एक छत के नीचे हैं, गले मिल रहे हैं। एक-दूसरे को चूम रहे हैं और दोबारा एक साथ होने का जश्न मना रहे हैं। एक मेज के चारों ओर खड़े ये लोग अपनों से दोबारा मिलने का जश्न मना रहे हैं। वे घंटों एक साथ समय बिताते हैं। एक-दूसरे के साथ हंसते हैं। खुशी से चिल्लाते हैं। एक-दूसरे को खाने के लिए प्लेट्स और चम्मच देते हैं और एक-दूसरे के लिए लाए तोहफे भेंट करते हैं।
साल 2020 से पहले तक क्रिसमस कुछ इसी अंदाज में मनाया जाता था। क्रिसमस पोस्टकार्ड के लिए ऐसी ही तस्वीर हुआ करती थी। लेकिन कोरोना महामारी के दौर में इस तरह का आयोजन किसी सपने की तरह ही है। इसी कारण, विशेषज्ञों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर आप संक्रमण से बचे रहना चाहते हैं तो इसके लिए सिर्फ एक ही तरीका है कि आप व्यक्तिगत तौर पर उत्सव ना मनाएं।
Source link
Like this:
Like Loading...