88nnd4crj7

रामलला की स्थाई सुरक्षा बैठक के बाद, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का बयान

सीआईएसफ को सरकार ने सौंपा था रामलला की सुरक्षा के ऑडिट की जिम्मेदारी। सीआरपीएफ पीएससी ब्लैक कैट कमांडो यूपी पुलिस राम जन्म की सुरक्षा में है तैनात। सरकार ने चौथी दूसरी सुरक्षा एजेंसी से कराया ऑडिट। साथ ही साथ दर्शनार्थियों को ना हों कष्ट व सुरक्षा व्यवस्था रहे पूरी। श्रद्धालुओं में पुलिसिंग का ना हो खौफ। श्रद्धालुओं की श्रद्धा को सुरक्षा उपकरणों से ना पहुंचे ठेस। राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा में नहीं की जा सकती कोई ढिलायी। रामलला की सुरक्षा को लेकर आज बैठक में हुआ है मंथन। राम लला की सुविधा का केंद्र जहां पर जमा होगा यात्रियों का सामान।उस पर भी हुआ है विचार। यात्रियों को हो कम से कम असुविधा। यात्री वाहनों की पार्किंग की सुविधा व यात्रियों के सामान की सुरक्षा। इन सब पर हुआ है घोर मंथन। रामलला के बन रहे नए दर्शन मार्ग पर भी हुई संक्षिप्त चर्चा। अच्छी प्रगति हुई है। दर्शन मार्ग पर जल्द ही शुरू होगा काम की गई सभी औपचारिकताएं पूरी– चंपत राय महासचिव श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट